दुर्ग। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125( ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। प्रार्थी पूनम चंद देवांगन निवासी ग्राम पुरई मनिहारी की दुकान चलाता है। उसके पिता डोमार सिंह देवांगन 7 अक्टूबर की सुबह गर्व कॉलेज उरई की ओर टहलने गए हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक 24 एन 9655 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डोमार सिंह देवांगन को टक्कर मार दी। इससे उनके सिर, पैर आदि में चोटे आई। उन्हें इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया गया।