दुर्ग। मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपियों के साथ बीड़ी पीने की बात को लेकर प्रार्थी से विवाद हो गया। दो आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296.3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कृष्णा यादव वार्ड नंबर 34 बजरंग नगर कंडरा पारा दुर्ग में रहता है, और वह ड्राइवरी का काम करता है। 25 सितंबर को वह अपने घर के पास था। रात लगभग 11:00 बजे मोहल्ले का ही आरोपी बादल यादव बीड़ी पीने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इसी बीच बादल का बड़ा भाई कमल यादव भी आ गया और बिना कुछ सुने व जाने ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा। इसके बाद बादल ने भी उसकी पिटाई कर दी। कोमल यादव ने पास में पड़े हुए ईंट के टुकड़े को उठाकर प्रार्थी के सीने पर मार दिया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले थे।