दुर्ग। फर्जी सिम के जरिए फ्लिपकार्ट से चार मोबाइल मंगाने के बाद उसे लूट कर ले जाने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल जप्त किए गए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय रवि देवांगन निवासी शक्ति नगर दुर्ग ने 23 नवंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 नवंबर को उसके मोबाइल पर फ्लिपकार्ट में आईफोन 12 के चार मोबाइल के लिए रिक्वेस्ट भेजा गया था। उसने चार मोबाइल बताए गए पते पर ब्राह्मण पारा लेकर गया तो वहां जाने पर उसने लोकेशन से दिए नंबर पर फोन लगाया तो उसे ग्राम मोहलाई आने के लिए कहा गया। जब प्रार्थी मोबाइल का डब्बा लेकर वहां गया तो उससे कहा गया कि मोबाइल को खोल कर दिखाओ। प्रार्थी ने एक मोबाइल के डब्बे को खोलकर दिखाया और बाकी तीन मोबाइल को भी बाहर निकाल कर रखा ।इस दौरान एक्सेस गाड़ी पर बैठा हुआ आरोपी तीनों मोबाइल को लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने फर्जी सिम बेचने वालों पर नजर रखी हुई थी।जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी शाहिल वासनिक निवासी शंकर नगर दुर्ग तथा अविनाश कसेर निवासी शंकर नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।