एवलोन होटल में जुआ खेलते कांग्रेस पार्षद व अन्य रसुखदार पकड़ाये

दुर्ग। दीपक नगर के एक होटल में जुआ खेलते शहर के रसूखदार लोगों को मोहन नगर पुलिस पकड़ा है।उनके खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को न्यायालय में पेश किया।

रसूखदारों को छुड़ाने का किया जाता रहा प्रयास

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार की रात को होटल के कमरे में जुआ खेलते दुर्ग शहर के 10 रसूखदार को हिरासत में लिया था। सभी जुआड़ी रात्रि से ही मोहन नगर थाने में पुलिस के हिरासत में थे। पूरी रात इन रसूखदारों को छुड़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के फोन घनघनाते रहे, किंतु किसी भी रसूखदार की बात पुलिस ने नहीं सुनी। शुक्रवार की दोपहर में सभी को न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहन नगर पुलिस व एसीसीयू की टीम ने रात्रि में अचानक दीपक नगर के एक होटल में दबिश दी। इस होटल में लंबे समय से जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है कि इस होटल को शहर के प्रमुख ज्वेलर्स व्यापारी इस समय संचालित कर रहे हैं ।इस होटल में कई लोगों द्वारा जुआ खेला जाता है और उनके लिए होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं इस बात की सूचना पुलिस को मिल रही थी। कल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश के बाद रात में घेराबंदी की। क्राइम टी आई तपेश्वर नेताम, मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे के नेतृत्व में टीम ने दीपक नगर स्थित एवेलांन होटल मे दबिश दी।
टीम ने वार्ड 07 शिक्षक नगर के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया सहित महापौर के कुछ रिश्तेदार को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने इन लोगों के पास से 35,000 रुपए नगद जब्त किए हैं। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के बाहुबली राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मोहन नगर थाने भी पहुंच गए। सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने इन जुआ खेल रहे रसूखदार लोगों को छुड़ाने के लिए जोर लगाया परंतु पुलिस ने किसी की नहीं सुनी|पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

इन आरोपियों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा

मोहन नगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी मनदीप सिंह भाटिया 29 वर्ष, राहुल बाकलीवाल 26 वर्ष, हर्ष जैन 22 वर्ष, अमन जैन 30 वर्ष, यश बाकलीवाल 23 वर्ष, नितिन जैन 42 वर्ष रौनक पाटुदी 23 वर्ष, बबलू जैन, राज जैन 30 वर्ष, सौरभ जैन 24 वर्ष को पकड़ा है और कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *