दुर्ग। घर में जबरन घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते
ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509, के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के
मुताबिक पीड़िता घर में परिवार वालो को खाना परोस रही थी । घर में उसका पति भी मौजूद था। इसी दौरान आरोपी चुम्मन यादव 50 वर्ष निवासी
नंदी चौक नेवई उसके घर पहुंचा और नशे में आरोपी घर के भीतर प्रवेश कर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए
छेड़छाड़ किया। महिला ने शोर मचाया तो परिवार के
लोग आए। इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला था।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आईपीएस अक्षय प्रमोद साभद्रा, प्रधान आरक्षक बल्लू सिंह,महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा तिवारी,आरक्षक देवेंद्र राजपूत,आरक्षक भरतरी निषाद की अहम भूमिका रही ।
