दुर्ग के पुलगांव थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाइक सवार युवक को गिरफतार किया जिसके पास गांजा सहित नगदी रकम बरामद किया…
दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर शहर में सभी जगहों पर सघन कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में आज दुर्ग पुलगांव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलगांव चौक स्तिथ डी मार्ट के पास विक्रांत चंद्राकर ऊर्फ विक्की ग्राम कोनारी पुलगांव निवासी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया इस दौरान आरोपी युवक अपनी बाइक पर करीब 5 किलो गांजा लेकर जा रहा था साथ ही तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 20 हजार रुपया बरामद किया गया वही इस कार्यवाई ने पुलगाव थाना पुलिस ने कुल 82000 का सामान जब्त किया