दुर्ग जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर चौक में 19जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। शिविर में 270 पदों में भर्तियां होंगी। शिविर सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय में शुरू होगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक कैपस्टॉन सर्विस लिमिटेड में प्रोडक्शन एसोसिएट के लिए 100 पद और सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में सीएसए कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 70 पद रिक्त हैं।