पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारी जिससे प्रदेश भर में आम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ दुर्ग संभाग के बैनर चले डाक कर्मचारियों ने मंगलवार से अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जिसके चलते दुर्ग शहर ही नहीं पूरे प्रदेश भर के करीब 22 हजार कर्मचारीयो ने काम बंद कलम बंद का आहवान कर अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर आवाज बुलंद की इस दौरान सबसे जरूरी आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिए जाने की मांग की इस दौरान आज सभी कर्मचारियों ने दुर्ग के मुख्य डाक घर के बाहर पंडाल लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।