01 जनवरी 2024 को संध्या 5 बजे से बाबा भुतभावान महादेव जी का अभिषेक,पूजन,आरती कर शिवनाथ के तट में 11 पंडितो द्वारा शिव तांडव स्तोत्र एवं पतित पवानी माँ गंगा की भव्य महाआरती की जायेगी
जिसमे समस्त शहरवासी- प्रदेशवासी अग्रेजी़ नववर्ष को भक्तिमय बनाते हुए इस आयोजन मे शामिल हो अपना जीवन धन्य बनाये।
शिवनाथ नदी के दर्शन पाकर,
जीवन सफल हो जायेगा,
इसके निर्मल जल का सेवन कर,
मन गंगाजल हो जायेगा।
इस बार शिवनाथ महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने हेतु,51000दीपदान, मुंबई से इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी,महाआरती,अघोरी बाबाओं द्वारा शिव तांडव,झांकी,मेला आदि रखा जायेगा!
