अपराधी की निकाली गई जुलूस यात्रा,,दुर्ग शहर में आने वाले चुनाव को लेकर दुर्ग पुलिस हुई एलर्ट

दुर्ग//पुराने शातिर अपराधियों को धड़पकड़ जारी इसी कड़ी में आज दुर्ग बस स्टैंड के आदतन बदमाश बबलू ईरानी लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि लगातार गुंडागर्दी कर रहा है लोगों को चाकू लेकर धमका रहा है।।
जिसे गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा बबलू ईरानी को बस स्टैंड से पकड़ा गया उसके पास से एक धारदार हथियार बरामद की गई है साथ ही बस स्टैंड में आसपास के लोगों को उसको दिखा कर बताया गया कि ऐसे बदमासो से डरने की आवश्यकता नहीं है पुलिस लगातार शांति व्यवस्था स्थापित बनने के लिए कार्य कर रही है ।।बबलू ईरानी को अपराध ना करने की शपथ दिलाते बस स्टैंड के चारो तरफ घुमाया

आदतन बदमाश बबलू ईरानी के खिलाफ लगभग 88 अपराध हुए पजीबध ।

पूर्व में भी जिला बदर रह चुका है बबलू ईरानी आम जनता के बीच बदमाश के डरो को कम करने में पुलिस की बड़ी कवायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *