थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही,चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए पैसो की मांग कर रहा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.09.2023 को प्रार्थी निखलेश घोटेकर पिता दिलीप घोटेकर उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 26 पोलसाय पारा संतराबाडी दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अग्रसेन चौक दुर्ग में मोमोस का ठेला लगाकर बिक्री करता है दिनांक 30.09.2023 के रात्री लगभग 09.15 बजे इसके ठेले के पास लक्की सरदार अपने हाथ में चाकू लेकर जाया और प्रार्थी से शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा प्रार्थी बोला कि मोमोस खाना है तो खा लो पैसा नहीं दूंगा तब लक्की सरदार ने माँ बहन की अश्लील गालिया देते हुए ठेला में रखे खाने का सामान मोमोस पकोड़ा को फेक दिया और ठेले के बाजू में मारवाडी सोडा वाले नवरतन के सोडा ठेला विवेक जैन के चाट ठेला, विकास जैन के पावभाजी टेला मधु सिन्हा के नावेल्टी आईसक्रीम, शरद राउत के श्रीनाथ पावभाजी ठेला के पास जाकर उनसे भी शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा पैसा नहीं देने पर उन लोगों को भी मां बहन की अश्लील गालिया देते हुए उनके सामान को भी तोडफोड कर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दे रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध वारा 294,506,327,427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने से टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो आरोपी गुरुनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार दिनांक 01.10.2023 को मिलने पर पकड़ा गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किये घटना में प्रयुक्त एक नग स्टील का धारदार चाकू को जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को दिनांक 01.10.2023 के विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय दुर्ग पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, सहायक उप निरीक्षक भीखम साहू, प्रधान आरक्षक शाहिद खान, आरक्षक विश्वजीत टंडन, तारकेश्वर साहू एवं सकील खान की सराहनीय भूमिका रही।

अपराध क्र. 416/2023धारा294,506,327,427 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी

गुरुनाम सिह उर्फ लक्की सरदार पिता सुखवंत सिंह उम्र 26 साल साकिन शंकर नगर दुर्गा चौक वार्ड नंबर 11 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *