अस्पताल की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप

दुर्ग में कलर चिल्ड्रन अस्पताल की लापरवाई से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है.परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने न्याय की मांग करते हंगामा खड़ा कर दिया।

दुर्ग आदर्श नगर स्थित कलर चिल्ड्रन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बजरंग नगर निवासी प्रेम निर्मलकर की दो वर्षीय पुत्री परिधि निर्मलकर की शनिवार को मौत हो गई। जिसके बाद आसपास फैली खबर से अस्पताल प्रबंधन ने अपने अस्पताल में दो बाउंसर तैनात कर दिया,,,गौर तलब है की मृतक बच्ची के पिता और
परिजनों का कहना है कि पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां से कलर चिल्ड्रन अस्पताल से किसी ने फोन पर बेहतर इलाज दिलाए जाने की बात कर डाक्टरों ने कलर चिल्ड्रन अस्पताल लाया गया , वही एक दो दिन मरीज बच्ची ठीक है कहके पीड़ित परिवार से लगभग 70 हजार रुपए तक ऐठ लिया गया फिर अगले दिन से डॉक्टरों ने बच्ची को निमोनिया होना बताकर इलाज शुरू कर दिया और बच्ची की शनिवार को मौत हो गई।

इलाज के दौरान हुई मौत या अस्पताल में भर्ती बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार अस्पताल में नही दिखा मौजूद वही मीडिया से दूरी बनाते कुछ डॉक्टर ने मीडिया से मिलने मामले की जानकारी देने नही उठाई जहमत,,,उल्टा लोगो पर दबाव बनाए रखने अस्पताल में दो बाउंसर किए तैनात

जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर दिया।उनका कहना है कि अभी तक इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने 70 हजार रुपए ले लिया है इसकी शिकायत दर्ज कराने परिजन पदमनापुर थाना चौकी में किए जाने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *