श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के उपलक्ष में दही हांडी उत्सव दुर्ग शहर में दूसरी बार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के उपलक्ष में दही हांडी उत्सव दुर्ग शहर में दूसरी बार रखी गईं 51000 पुरस्कार के साथ जिसमें पहली बार महिला टीम द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के तत्वाधान में रखी गई
इसमें चार टीमों ने भाग लिया
दो महिला टीम एवं दो पुरुष टीम

1:-मां शीतला महिला टीम रायपुर
2:-मां शीतला युवा वृद्ध महिला टीम दुर्ग
3:- मां शीतला दही लूट समिति सोनसरी दुर्ग
4:- मां शीतला दही लूट समिति सोनसरी रायुपर


पुराना बस स्टैंड दुर्ग में ऐतिहासिक भीड़ के साथ शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि श्री चतुर्भुज राठी जी समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र वर्मा जी एवं समाज सेवी पायल जैन जी कि गरिमामई उपस्थित से कार्यक्रम संपन्न हुआ
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश रामलोचन(राकेश)तिवारी ने कहा हमें सेवा सुरक्षा और संस्कार जागने के लिए सनातन परंपरा को अपना ना होगा
राकेश रामलोचन तिवारी के द्वारा संकल्प भी दीलाया गया
कि हम कभी भी धर्मांतरण एवं लव जिहाद पर अपनी बहनो को नहीं फसाने देंगे
इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन राकेश तिवारी
प्रदेश महामंत्री शरद शुक्ला जी
शशि बंछोर जी. रानी साहू. प्रीति तिवारी. पूजा सोनकर.आदि बहने एवं
महेश मालापुरे. गोपाल यादव,शुभम खरोले. रोशन गुप्ता. कमलेश मालपुरे. रोहित.बलदाऊ साहू.खेमलाल सेन.अखिल पाल.
बिट्टू साहू.नरेश साहू. विशाल सोनी,
निलेश.राजा.आयुष.चिंटू.मंगेश अरुण. जितेन दुर्गेश.डिस्को.सवींन.यश.मनीष.बाबी.उमेश.अमित.पंकज राजू.यशवंत.दिनेश. प्रीतम.विशाल. सूरज. सोनू.तुले.सूरज. उमेश,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *