थाना दुर्ग क्षेत्र से 1665 नग नषीली टेबलेट आरोपी से बरामद

पुलिस टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय सारथी पारा दुर्ग के पास खड़ा एक व्यक्ति भारी मात्रा में अल्फाजोलम टेबलेट नषीली दवाईयां अपने पास रखा है एवं उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाष कर रहा है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के पास सारथी पारा दुर्ग के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी देवेन्द्र उर्फ देवा निषाद निवासी मिलपारा दुर्ग को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1665 नग अल्फाजोलम टेबलेट कीमती तकरीबन 1,20,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से सउनि किरेन्द्र सिंह, आरक्षक डोमन साहू एवं एसीसीयू से प्र.आर.नरेन्द्र सिंह, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, तिलेष्वर राठौर, शोभित सिन्हा, बालमुकुन्द साहू, केषव साहू, खुर्रम बक्स की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *