श्रीमान एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम एवम जीआरपी थाना रायपुर द्वारा आज दिनांक 08/08/2023 को रायपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति नाम (1) महादेव कुमार पिता लक्ष्मी कुमार उम्र 30 वर्ष नहरमपुर (उड़ीसा)(2) राजा बंजारा पिता कृष्णा बंजारा उम्र 19 वर्ष पता नहरमपुर (उड़ीसा) दोनों के पास रखे दो ट्रॉली बैग जिसके अंदर कुल 28 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसकी कीमत लगभग 281000 रूपये आकी गई है जिसे जी.आर.पी.थाना रायपुर के अप.क्र.156/ 23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान
जीआरपी थाना प्रभारी SI एल.एस. राजपूत Asi राजेंद्र पटेल जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नू प्रजापति ,लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।
