दुर्ग/निशांत ताम्रकार/महिला आयोग द्वारा की गई सुनवाई में गौरिया देवरनिन द्वारा लोगों से पैसे लूटने और लोगों के घरों में जबरदस्ती घुसकर परेशान किए जाने की शिकायत को लेकर दुर्ग कोतवाली थाने छेत्र में जया किन्नर शिक्षक नगर निवासी द्वारा महिला आयोग के जनसुनवाई में शिकायत की थी जिसने गौरिया देवरनिन, मटगाँव, बॉम्बे अटल आवास, दुर्ग ये अपने आपको किन्नर बताकर लोगों से पैसे लूटते हैं और लोगों के घरों में जबरदस्ती घुसकर बत्तमीजी करने का आरोप लगाया गया था जिस पर करवाई करते दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दुर्ग जिला अस्पताल के पास से 5 फर्जी किन्नरों को पकड़ कर लाया गया । जिस पर पकड़े गए फर्जी किन्नरों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है।