शराबबंदी को लेकर बरसते पानी में भीगते पहुंची मातृ शक्ति की महिलाए

दुर्ग//छत्तीसगढ़ में पुर्ण शराबबंदी किए जाने की मांग को लेकर डोंगरगढ़ से मुख्यमंत्री निवास तक अपनी बात पहुंचाने बड़ी संख्या में जिले भर से महिलाओं ने निकाली पैदल यात्रा

दुर्ग//मातृशक्ति के सम्मान में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने 13 जुलाई से डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन कर पैदल यात्रा निकाली,,,गोरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन में पूर्ण शराब बंदी किए जाने की मांग को लेकर मातृ शक्ति के बेनरलते कई जिलों से महिलाओं ने पैदल यात्रा में शामिल होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंच अपनी मांग का ज्ञापन सौंपेंगे ,,इसी कड़ी में दुर्ग पहुंची महिलाओं का भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव की टीम ने दुर्ग के पटेल चौक पहुंच पैदल यात्रा में निकाली महिलाओं का फूलो से स्वागत किया साथ उनके इस आंदोलन में अपना समर्थन जताया,,इस संबंध में पैदल यात्रा में निकाली महिलाओं और युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने न्यूज टीम को अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा की 13 जुलाई दिन गुरुवार प्रातः 8:00 बजे से मातृशक्ति के सम्मान में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना कर डोंगरगढ़ से भिलाई 3 मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा कर शराबबंदी को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए पदयात्रा नारी शक्ति निकली जिसके चलते आज दुर्ग पटेल चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसमे मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव , जिला उपाध्यक्ष सानिध्य चंद्राकर , जिला मंत्री उल्लेख साहू, राहुल भट्ट , जिला सोशल मीडिया प्रभारी रोहन मोटवानी , मंडल अध्यक्ष उमंग ताम्रकार , हिमांशु सिंह , निरंजय दुबे , खिलेंद्र साहू , शुभम सिंह , सिद्धांत ताम्रकार , विशाल शर्मा , यश वर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *