दुर्ग। शहर में हुए दो ठगी के मामलों में पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद से शातिर ठगों को पकड़कर भिलाई लाया जा रहा है ।
दोनों आरोपियों को इनोवा वाहन से सड़क मार्ग द्वारा पुलिस लेकर आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कादम्बरी नगर दुर्ग निवासी जसप्रीत सिंह भिलाई नगर पुलिस थाने में ठगी की शिकायत किया था
कोल्ड स्टोन स्टीम एंड स्पा कंपनी दिल्ली से डीलरशिप के लिए संपर्क किया गया था।
आरोपी ने झांसा देकर पीड़ित से 1 लाख 70 हजार रुपए और रिसाली निवासी अमित कोसरिया से ओशन इंटरनेशनल कंपनी के आड़ में बायो प्लास्टिक मशीन के नाम पर 50 लाख रुपए का ठगी किया।
दोनों फरार आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम लेने पहुची है।
आरोपियों ने टीम को काफी छकाने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है।
घटना का खुलासा पुलिस आज कर सकती है।