दुर्ग// प्रदेश युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी डा. पलक वर्मा, इकबाल ग्रेवाल एवं प्रियंका पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार संभाग प्रभारी भावेश शुक्ला,मानस पांडे एवं जिला प्रभारी निखिलकांत साहू सहप्रभारी सतीश ठाकुर इंदु वर्मा,योगेश तिवारी के मार्गदर्शन में ” मोर गौठान मोर अभिमान” पखवाड़ा के नवें दिन दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक रिसाली निगम क्षेत्र में स्थित नेवई गौठान में शाम 4 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक का प्रमुख एजेंडा कांग्रेस सरकार एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के जनमानस हित में किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वयं आत्मसात कर उन्हे समझते हुए आमजन तक पहुंचने एवम भूपेश सरकार को उपलब्धियां जन जन को समझाने निर्देशित किया गया ,साथ ही ऑनलाइन के माध्यम के बूथ जोड़ों यूथ जोड़ों अभियान को शीघ्र पूर्ण करना है, साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा निर्देशित कार्यों को हर पदाधिकारी को अनिवार्य रूप के करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
“मोर गौठान मोर अभिमान” पखवाड़ा के अंतर्गत लगभग 200 से अधिक युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में चारा खिलाकर,गौठान की औपचारिक सफाई, व उपस्थित गौवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधा गया।
उक्त बैठक में जिला एवम विधानसभा में कार्यकारिणी में योग्यता अनुसार पद्दोन्नति एवं कमेटी के विस्तार हेतु उचित पदाधिकारी को अवसर देने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से:–
लगभग 200 से अधिक की संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए!
