13 लाख से होगा सड़क का डामरीकरण, विधायक व महापौर ने किया भूमिपूजन

दुर्ग / 24 अप्रैल/ नगर पालिक निगम 13 लाख रुपए से डामरीकरण हो जाने से वार्ड 43 क्षेत्र के वार्डवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।बारिश के मौके में भी लोग आसानी से आ-जा सकेंगे।इसके लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन किया।पार्षदो की डिमांड पर विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से राशि की मांग की गई थी। जल्द वार्डो के इस अंदरूनी सड़कों और नालियों की स्थिति में सुधार हो रहा और सुविधाएं बढ़ेगी।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वार्ड के लोग विगत कई दिनों से वार्ड पार्षद व वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू एवं वार्ड के रहवासियों द्वारा मांग की गई थी। वार्ड 43 मुक्त नगर गोयल के घर से गुप्ता जी के घर तक एवं तुलाराम साहू से सागर हार्डवेयर तक,और पटवारी ऑफिस से बाला जी अपार्टमेंट तक इसके अलावा जैन किराना स्टोर्स से फुटू के घर तक व दुर्गा मंदिर से विजय पेंटर के घर तक 13 लाख से किया जाएगा डामरीकरण कार्य।डामरीकरण कार्य के लिए वार्ड की जनता मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं।इस दौरान पार्षद दीपक साहू,संजय कोहले, भास्कर कुंडले,उप अभियंता स्वेता महलवार,सुमित वोरा समेत बड़ी संख्या में नागरिकगण भी मौजूद थे।भूमिपूजन के बाद विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अच्छी सड़कों के बनने के बाद शहर क्षेत्र के नागरिको को आने जाने में भारी सुविधा मिलेगी और समय भी बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *