जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सामाजिक समरसता भोज संगोष्ठी एवं लाभार्थी सम्मान समारोह का कार्यक्रम पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 22 में आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अकलतरा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंह उपस्थित रहे आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर जी के जीवन पर संगोष्ठी के पश्चात केंद्र सरकार की विभिन्न योजना उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा नारियल श्रीफल देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात उपस्थित आम जनों के साथ सामाजिक समरसता भोज ग्रहण किया गया
इस अवसर पर अकलतरा विधायक ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सौरभ सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं निचले तबके वर्ग का जीवन का उत्थान हो सके उसके लिए संविधान का निर्माण किया है पर आज हम देखेंगे तो बड़ा ही दुख होता है कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उसी की जितनी भी धरोहर स्थल से सजाया संवारा लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में विराजमान हुई है तब से लेकर अब तक बाबा साहब के धरोहर पहचान दिलाई जा रही है एक और केंद्र कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार समाज का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति के जीवन के उत्थान को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन सुधारने में लगे हुए हैं प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप से अनुसूचित जाति वर्ग ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को छला है पूर्व में हमारे प्रदेश में डॉक्टर रमन सिंह के सरकार के समय प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन बड़ी दुर्त गति से जारी था पर अब यह प्रदेश में थम सी गई है एक और हम देखेंगे प्रदेश में विशेष समुदाय प्राथमिकता दी जा रही है तो दूसरी ओर बहुसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है प्रदेश की जनता यह सब देख रही है समझ रही है आने वाले चुनाव में उन्हें बिल्कुल मुंहतोड़ जवाब मिलेगा
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है बाबा गुरु घासीदास जिन्होंने सतनाम पंथ को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे उनका एक नारा था मनखे मनखे एक समान अर्थात हर वर्ग हर जाति का आदमी एक समान जिसकी कल्पना हमेशा साकार करना है बाबा साहब अंबेडकर जिनकी कल 132 वी जयंती है उनके चरणों को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनके बदौलत आज देश का नाम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है बाबासाहेब आंबेडकर ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के जीवन के उत्थान को लेकर संविधान में नियम बनाएं आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर से लेकर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जिसमें आज हमारी अनुसूचित जाति मोर्चा एवं नगरी निकाय प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रयास के द्वारा आज हमारे अनुसूचित जाति के बंधुओं के साथ समरसता भोज ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ बाबा साहब के जीवन पर संगोष्ठी वाचन एवं श्रवण करने का अवसर भी प्राप्त हुआ मैं उपस्थित समस्त लोगों से आग्रह करता हूं कि बाबा साहब के दिए गए मार्ग चलते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा दिव्या कलिहारी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मांडले, नगरी निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद काशीराम कोसरे, एवं चंद्रशेखर बंजारे ने भी संबोधित किया
आयोजित बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया
आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डॉ सुनील साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मांडले, नगरी निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक काशीराम कोसरे, ज्ञानदास बंजारे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी रहे कार्यक्रम में जिला मंत्री रोहित साहू आशीष निमजे, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शरद चंद्र अग्रवाल, मंडल महामंत्री देवनारायण चंद्राकर ,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र बंजारे, संजू कुमार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा ,जयश्री राजपूत, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजिका हिमा साहू, सरोज कोसरे, शंकर दमाहे, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह पवार, उपाध्यक्ष सुधाकर बारले, मंत्री संतोष बंजारे नरेंद्र हरपाल, नंदकुमार महिलांग, हेमराज भाकरे पार्वती कुर्रे लेमकला वैध सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे

