दुर्ग के पहले महापौर धीरज बाकलीवाल ने पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणा

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद यदि किसी राजनेता ने पत्रकारों की सुध ली है दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल। नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को दुर्ग निगम में लाभ का बजट प्रस्तुत करते हुए पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणा किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने के साथ पेंशन की व्यवस्था की। अब दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने पत्रकारों के स्वास्थ्य, मांगलिक कार्यक्रम के साथ साथ खेल आयोजनों पर 50 प्रतिशत छूट देने का एलान किया।
अंचल के 10 अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर्स में शहर के पत्रकार अब 50 प्रतिशत छूट के साथ जांच व इलाज करवा सकेंगे। पत्रकारों को निगम के मांगलिक भवनों के किराए में भी 50 फीसदी छूट की घोषणा महापौर श्री बाकलीवाल ने की है। निगम के तहत खेल मैदानों में खेल गतिविधियो के लिए किराए में 50 प्रतिशत की रियायत पत्रकारों को मिलेगी।
दुर्ग नंगर निगम में कांग्रेस के युवा महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोककल्याण की मूल सिद्धांतों पर फोकसपूर्ण बजट पेश किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बजट जनकल्याणकारी है। बजट में शहर के साढ़े 3 लाख से अधिक आबादी के सुख दुख का समुचित ध्यान रखा गया है। बजट में विपक्ष के बेहतर सुझावों को शामिल किया गया। बजट में पिछले बैठकों के अनुभव का लाभ लिया गया है।

धन्यवाद महापौर धीरज बाकलीवाल जी…..।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *