नई कमेटी को मिला प्रभार,जल्द शुरू होगा रुका तामीर कार्य

दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्तिथ हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली र.अलेह की दरगाह में तामीर कार्य 2017 से कराया जा रहा है,जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है जहा किसी न किसी मामले में कोई विवाद के बाद कार्य कर रही कमेटी हटाकर नई कमेटी अपना पदभार लेकर आगे का निर्माण कार्य करती है इसी कड़ी में अब तक दो कमेटियों ने दरगाह तामीर का आधा अधूरा कार्य कराकर छोड़ दिया जो अब साल भर से वैसे ही पड़ा हुआ है जिसके बाद सामाजिक माहौल में लगातार चर्चा का विषय बनता देख छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा नई एडाक कमेटी बनाकर रुके हुए दरगाह तामीर कार्य को कराने नई बॉडी को नियुक्त किया गया इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष फिरोज खान और प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंग की मौजूदगी में नई कमेटी के अध्यक्ष रज्जब अली को प्रभार सौपा गया कुल मिलाकर यह तीसरी कमेटी नियुक्त किया गया।गौरतलब है की सर्वधर्म की आस्था का केंद्र हजरत सैय्यद बाबा अब्दुर्हमान शाह काबुली रह.अलेह के आस्ताने पर बड़ी संख्या में दुर्ग ही नही पूरे छत्तीसगढ़ अंचल से लोग अपनी मन्नतों मुराद की झोली फैलाकर बाबा के आस्ताने में पहुंच अपनी हाजरी देकर अपनी मुराद पाते है वही आज सब के सामने दरगाह से जुड़ी सभी चीजों जैसे गुंबद पर लगने वाला सोने का कलश, चादी के सामन व तामीर पेटी में इक्कठा हुई रकम को एकत्र कर नए अध्यक्ष की टीम को सौपा गया,,इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष फिरोज खान व प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंग ने मीडिया के समक्ष अपनी जानकारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *