अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण कराने का अच्छा मौका,

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के लिए भिलाई निगम के द्वारा शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर का लाभ उठाकर बिना अनुज्ञा के निर्माण, अनुज्ञा के विपरीत निर्माण, आवासीय में व्यवसायिक निर्माण करने वाले लोग नियमितीकरण करा सकते हैं। शिविर में आर्किटेक्ट भी मौजूद हो रहे हैं ताकि इनके माध्यम से आवेदन भिलाई निगम में जमा हो सके। 27 एवं 28 मार्च को नेहरू नगर के आवासीय सह व्यवसायिक परिसर नेहरू नगर में, 27 एवं 28 मार्च को दक्षिण गंगोत्री प्रियदर्शनी परिसर में तथा 29 मार्च एवं 31 मार्च को स्मृति नगर बाजार क्षेत्र के समीप प्रातः 11:00 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। अनाधिकृत विकास व निर्माण के दायरे में आने वाले सभी इस शिविर में नियमितीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निगम के कर्मचारी निरंजन असाटी, हरि प्रेम वर्मा, ओमप्रकाश चंद्राकर, यतराम चंद्राकर, प्रमोद शर्मा एवं विवेक साहू की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिक निगम भिलाई अपील करता है कि शिविर का फायदा उठाकर अधिक से अधिक लोग आवेदन कर शासन की नियमितीकरण की महत्ती योजना का लाभ उठाएं। गौरतलब है कि अनाधिकृत विकास व नियमितीकरण के दायरे में आने वाले लोगों को नोटिस थमाया गया है, अभी भी यह कार्यवाही जारी है। नोटिस की अवहेलना करने वाले दुकानों, भवनों पर सील बंदी की कार्रवाई भी निगम ने की है। हाल ही में निगम और व्यापारियों के मध्य हुई बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा विभिन्न व्यवसाइयो की मांग पर फिलहाल सीलबंद की कार्रवाई को रोक दिया गया है और नियमितीकरण के लिए शिविर का आयोजन मार्केट एरिया में किया जा रहा है। व्यापारियों ने भी शिविर के आयोजन की मांग की थी, इनके मांग को स्वीकार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से अनाधिकृत विकास व निर्माण के नियमितीकरण के आवेदन लिए जा रहे हैं। आज जोन क्रमांक 3 पावर हाउस भिलाई में तथा जोन क्रमांक 4 सपना टॉकीज नंदनी रोड के समीप शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकतम लोगों ने अपने आवेदन जमा किए है। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अनाधिकृत विकास व नियमितीकरण के लिए अधिकारियों को अधिक से अधिक आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए है इसी तारतम्य में शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *