परीक्षा देने आये छात्रों की डिक्की से हुई थी मोबाईल चोरी- सीसीटीवी एवं मानवीय संसाधनों के आधार पर आरोपी की पहचान

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/दिनांक 24.03.2023 को प्रार्थी तुषार साहू निवासी ग्राम तिरंगा जिला दुर्ग ने थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 13.03.2023 को अपने दोस्त गौतम और योगेश के साथ बीए की परीक्षा देने दोपहर 2.30 बजे के करीब साइंस कॉलेज दुर्ग गये थे जहाँ पर अपनी एक्टीवा को खड़ी कर एक्टीवा की डिक्की में तीनों अपना मोबाईल फोन रखकर परीक्षा देने अंदर चले गये । परीक्षा देकर वापस आकर देखे तो मोबाईल फोन डिक्की में नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मोहननगर में अपराध क्रमांक 146 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपीन रंगारी, के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था

टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाया गया। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी का अस्पष्ट फूटेज प्राप्त किया गया। जिसे विशेष सूत्रों के माध्यम से लोगों को दिखाकर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि फूटेज से मिलता जुलता एक आदमी ग्रीनचौक के पास मोबाईल फोन बेचने के लिये लोगों से चर्चा कर रहा है की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्रीनचौक के पास गणेश वर्मा नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सत्त पूछताछ करने पर करीब 10 दिन पूर्व अपनी बहन को परीक्षा देने साइंस कॉलेज दुर्ग छोडने जाना जहा पर एक एक्टीवा की डिक्की से 03 नग एंड्रायड मोबाईल फोन को चोरी कर लेना जिसे अपने पास रखे होना, बेचने के लिये प्रयास करना बताया। जिससे आरोपी के कब्जे से 01 नग वनप्लस 9 प्रो, 01 नग पोको एक्स-3, 01 नग ओप्पो वन राईनो एक्स – 3 जुमला कीमती करीब 01 लाख रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहननगर से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, धीरेन्द्र यादव, खुर्रम बक्श, फारूक खान, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा एवं थाना मोहन नगर से प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *