Durg/बीते शाम 4 se 5 बजे के दरमियान दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी इस बारे में जानकारी देते हुए दुर्ग शहर से सीएसपी ने वैभव बनकर बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों भाइयों में विवाद इतना बड़ा के छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर चटनी पीसने वाले सिलबट्टे से उस पर प्रहार किया जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया मोहन नगर थाना पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना करते हुए चंद घंटों के अंदर ही हत्या के आरोपी को पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है । गौरतलब है कि आज देर शाम मोहन नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र थाना के अंतर्गत शंकर नगर की गली नंबर 3 में एक छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर वार कर हत्या कर दी है जिसको पुलिस ने अपनी विवेचना में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी छोटे भाई को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त कार्यवाही में दुर्ग सीएसपी वैभव बनकर,मोहन नगर टी.आई.विपिन रंगारी,मनीष अग्निहोत्री,आशिफ,ओमप्रकाश देशमुख,प्रमोद सिंह,
एंटी क्राइम टीम
,प्रदीप,जग्गा,केशव साहू,सनद भारती,नरेंद्र सहारे, तिलेश्वर राठौर,धीरेंद्र यादव,फारुख खान
सीएसपी टीम
जावेद खान,किशोर सोनी, थामसन पीटर, नाशीर बक्श,गौर सिंह,प्रशांत पाटनकर,कमलेश यादव, भौतरी निषाद की अहम भूमिका रही ।
बाइट दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर