दुर्ग/स्टेट मुस्लिम यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 4 फरवरी दिन शनिवार शाम 7 बजे दुर्ग पुराना बस स्टैंड दरगाह के पास 13 रजब को मौला अली अ स के विलादत का मुबारक दिन का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे लंगर का भी एहतमाम किया गया। जिसमे स्टेट मुस्लिम यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुल्तान मिर्ज़ा, शेख शकील,रियासत अली,फैजल खान,तनवीर खान, काशिद रजा, एम आई फिरोजी,आबिद हुसैन,नियाज़ अली, शेख शमीम, मो शाहिद,मुराद खान,अजहर ,वकील पवार, अकीब अली, मो जुनैद,शेख राशीद,शेख ईमरान,जुनैद अली,और अन्य लोग काफी मान्त्रा में शामिल थे। और जश्न का भरपूर आनंद लिया गया ।
