दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ नगर निगम दुर्ग द्वारा जन समस्या शिविर में आवास एवं पट्टा वितरण के आश्वासन मिलने के बाद अभी तक पट्टा वितरण नहीं किया जाने से वार्ड 17 शक्तिनगर के वासियों में खासा आक्रोश महापौर एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा के प्रति दिख रहा है. दरअसल पिछले दिनों जन समस्या शिविर में नगर निगम एवं विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि समस्याओं का निराकरण बहुत जल्द होगा एवं वार्ड वासियों को पट्टे का भी वितरण किया जाएगा, मगर हर बार की तरह इस बार भी नेताजी वादा करभूल गए और अब वार्ड वासियों में इस विषय को लेकर काफी नाराजगी है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब एवं शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की योजना के तहत हर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की जाने को लेकर राशि जारी की गई जिसके दुर्ग नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं आवास इन लोगों को पट्टा वितरण सहित मकान देने की योजना चालू है किंतु यहां के विधायकदुर्ग अरुण वोरा द्वारा लोगों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिससे वार्ड वासी काफी परेशान है इस संबंध में वार्ड 17 के वासियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि पिछले 3 सालों में विधायक के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.