समाज कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग के एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किया गया कार्यक्रम ‘नशामुक्त धमतरी’

आज दिनांक 30 01/23 को समाज कल्याण विभाग, तथा पुलिस विभाग के एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘नशामुक्त धमतरी’ हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के मुख्य अतिथ्य में एवं अतिरिक्त कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रागिनी मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मकई गार्डन, मकई चौक से एक स्कूली बच्चों अलग- अलग संस्थाओं, पुलिस विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, नशामुक्ति केन्द्र हारा संयुक्त रूप से गांधी मैदान तक नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकाली गई। गांधी मैदान में स्कूली बच्चों,. दिव्यांग सार्थक संस्था के
बच्चों, शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय से आये दृष्टिबाधित छात्र द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव ‘राजाराम’, ‘वैष्णव जन’ पर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशामुक्ति केन्द्र द्वारा प्रदर्शित पोस्टरों व पेंटिंग की प्रदर्शनी का फिता काटकर उद्‌घाटन किया गया। तत्पश्चात गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा
सभी उपस्थित जनों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। अपने उदबोधन में उन्होने उद्यकि कि बच्चे देश का भविष्य है, नशे से दूर रहने में ही क्षेत्र तथा समाज की खुशहाली व समृद्धि
निहित है। बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें स्वयं इस बुराई से दूर रहकर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी चाहिये।

कार्यक्रम के अंत में नशामुक्ति के क्षेत्र में, उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं तथा विभागों, नशामुक्ति केन्द्र, सार्थक एक फाउण्डेशन, शक्तिम, खूली बच्चों, दिव्यांग विद्यालय आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *