दुर्ग/अनर्गल बयान बाज़ी को लेकर छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन चुके मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र पर सोशल मीडिया में किये गए टिप्पणी पर बजरंग दल ख़ासा आक्रोशित है, नंद कुमार बघेल ने अपमानित लहजे में बागेश्वर धाम बाबा पर टिप्पणी की थी, इसी को लेकर प्रतिकार स्वरूप बजरंगियों ने दुर्ग में जबरदस्त नारे बाजी की और पुतला जलाया । इस दौरान हिन्दी भवन दुर्ग के सामने कानून व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई थी,, अपना आक्रोश ज़ाहिर करते हुए हिन्दूवादी नेताओं ने नन्द कुमार बघेल के द्वारा की गई टिप्पणी के निन्दा करने नँदकुमार बधेल किसी अन्य समुदायों के द्वारा कभी भी कोई बड़ी धटना धटने के बावजूद कभी कोई बयान नही आता साथ साथ अन्य प्रदेशों में हिन्दू वादी संगठनों पर एवं बजरंग दल पर कुछ जेहादी लोगो के सर तन से जुदा गैंक,लव जेहाद गैंक,द्वारा एवं जेहादी नाबालिक बच्चों को ऐसे कृत्य करने को मजबूर करने वाले जेहादी लोगो हो रहे हमलों पर कड़ी आपत्ति भी जताई एवं कड़े कानून बनाने की मांग किइसी तातपर्य में आज दुर्ग में श्री महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौफा गया ज्ञापन एवं पुतला दहन में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् विभाग मंत्री अनिल गुज्जर जी जिला के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पारस जंधेल जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल जी,बजरंग दल से विभाग सयोंजक शैलेंद्र सोनी जी विभाग सह सयोंजक राकेश(रामलोचन)तिवारीराष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन से विकास ठाकुर जी, प्रवीण कथलकर,अजय मालवी,दीपेश दुबे,अरुण शर्मा,टिक्कू निसाद,खेमलाल सेन,रौशन गुप्ता,गौरव जैन जी,आनंद तिवारी,रमेश दुबे,बलदाऊ,गोपाल यादव,नरसिंह सिन्हा,सौरभ देवांगन,मुकेश गुप्ता, खिमेंद्र,चिंटू मालापुरे,सतीश चंदेल जी,भरत यादव,पवन कशेर,कमलेश,रोहित,चमन कुंभकार,जीरोशन भाई ,शुभम खरोले,नीलेश कश्यप,अनिल साहू,रमेश मिश्रा,रोहित,कृषणा सोनी,चिंटू मालापुरे,किशन साहू, पंकज,सिंह,आयुष ,जीतू ,रानू ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,मंगेश जगने,drअशोक भारती ,अंकित नायक,रोहित, शत्रुहन, सुनील,अर्जुन,प्रेम,उमेश,प्रमोद,मोनू,भोला, राजा,जय निर्मलकर,नीलेश कश्यप,विकास, ,मंगेश,भरत यादव,अजय,धनेश डोरा,दिनेश साहू ,लखेश्वर प्रसाद,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू,यशवंत चक्रधारी,रोहित कुंभकार,किशन साहू ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार, केदार,पिंटू,राज खरोले ,दीपक खरोले,प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, शंकर,शिवा, राजा चौहान,विज्जु,दीपू,शोनु, लक्की, गजेंद्र,लोकेश, दीपेश ,छोटू,विकास,कृष्ण,प्रकाश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,राजू,उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,महेश,यश,सविन,चिंटू,प्रेम, अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,यश शुबु यादव राजा यादव,निलेश निषाद , राहुल निषाद , गौरव निषाद , वरुण निषाद सैलेंद्र, निखिल साहू, प्रोसोत्तम, विक्की , नागेश , सागर देशमुख , सागर निषाद, बुधेस , धनेश , डोमन, कुलेश्वर ठाकुर, दीपक लहरे , दीपक , चूमन यादव, महावीर टीकाराम ,निखिल चौहान , निखिल निषाद,पोषण सेन , मानू निषाद कमल ,करन साहू,निखिल यादव,आदि…….विहिप एवं बजरंग दल एवं सकल हिन्दू समान के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

