ड्रायफ्रूट की दुकान मे लगी आग, लाखों का नुकसान

दुर्ग। शहर के सबसे व्यस्त कारोबारी इलाकों में से एक इंदिरा मार्केट में शुक्रवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नवनीत ड्रायफ्रूट नामक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में धुएं का गुबार पूरे बाजार में फैल गया और आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत शटर खोलने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी। अंदर रखे ड्रायफ्रूट, पैकिंग सामग्री और फर्नीचर जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की। फायर ब्रिगेड के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दल प्रभारी महेंद्र चंदेल, फायर कर्मी मुख्तार अली, धर्मेंद्र साहू ,राजेश साहू ने काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भारी मात्रा में था स्टॉक

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि नवनीत ड्रायफ्रूट दुकान क्षेत्र की पुरानी और प्रसिद्ध दुकानों में से एक है। दुकान में त्योहारों के मद्देनजर भारी मात्रा में स्टॉक रखा गया था, जिससे नुकसान का आंकड़ा लाखों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद इंदिरा मार्केट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आसपास की दुकानों में बिजली आपूर्ति सुरक्षा को लेकर बंद करवा दी ताकि किसी अन्य दुकान में आग न फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *