मोहलई रोड बिजली ऑफिस के सामने एक युवक का खून से सना मिला शव

दुर्ग। कोतवाली थाना अंतर्गत पंचशील नगर नयापारा मोहलई रोड में बिजली ऑफिस के सामने शनिवार की सुबह एक युवक का खून से सना शव मिला है। कोतवाली पुलिस,फौरेंसिंक एक्सपर्ट टीम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सुबह बिजली ऑफिस के सामने अनिल यादव 35 वर्ष निवासी शिव पारा का सिर कुचला शव मिला है। अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी है। घटनास्थल के पास ही बिना नंबर की एक दो पहिया वाहन भी मिली है। सुबह जब आसपास के लोगों ने रिक्त भूखंड पर युवक का शव देखा तो इसकी जानकारी तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक अनिल यादव दो बेटी का पिता था और वह गुरुवार की रात 11:00 घर से बिना किसी को कुछ बताए निकला हुआ था।


मृतक अनिल यादव के छोटे भाई भरत यादव ने बताया कि अनिल यादव ई रिक्शा चलाता था और पेंटिंग का भी काम करता था। शुक्रवार को वह अपनी दीदी के यहां पेंटिंग का काम करने के लिए गया हुआ था। रात को वहां से वापस घर आया और अपनी मां से बोला कि दारु पीने के लिए पैसा दो। जब मां ने पैसा नहीं दिया तो वह अपनी एक्टिवा गाड़ी को लेकर घर से रात लगभग 11:00 चला गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। सुबह परिवार वालों ने आसपास एवं उसके दोस्तों से पूछताछ की, तब उसका कहीं कोई पता नहीं चला था। बाद में पुलिस घर पहुंची तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई।
कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि शिव पारा पंचशील नगर निवासी अनिल यादव का शव मिला है। हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ में लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *