दुर्ग। नदी रोड तिराहा के पास लोहे का धारदार कटर नुमा चाकू हाथ में रखकर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट, छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 व 15 तथा धारा 223 के तहत अपराध दर्ज का जांच मे लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक अजय कुमार पेट्रोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नदी रोड तिराहा के पास एक व्यक्ति काले रंग का प्लास्टिक मुठ का लगा धारदार कटर नुमा चाकू हाथ में रखकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बादल सागर 22 वर्ष पिता राजाराम सागर निवासी डिपरा पारा वार्ड नंबर 39 कचहरी के पीछे दुर्ग को पकड़ा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम,
प्रा. आरक्षक अजय विश्वकर्मा , आरक्षक प्रशांत पाटणकर,आरक्षक थॉमस पीटर की अहम भूमिका रही ।
