उज्जैन। बाबा महाकाल की भस्म आरती में आए दिन वीआईपी सहित श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है, इसी तरह प्रातः काल बॉलीवुड के खलनायक एक्टर (संजू बाबा) संजय दत्त उज्जैन आए एवं गुरुवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में सहभागिता कर दर्शन लाभ प्राप्त किया। मशहूर एक्टर संजय दत्त शिव भक्त भी हैं। मंदिर में गर्भगृह के बाहर नंदी हाल में नंदी के पास बैठकर केसरिया कुर्ता पहने अभिनेता संजू बाबा भस्म आरती के दौरान भक्ति में लिन दिखाई दिए एवं श्रद्धालुओं के साथ बाबा महाकाल को पूरे समय निहारते रहे। गर्भगृह में भस्म आरती के लिए जाते समय मंदिर परिसर में बाहर की ओर छोटी बच्चियों ने संजय दत्त को तिलक लगाया एवं स्वागत किया। महाकाल दर्शन करने के बाद मशहूर एक्टर संजय दत्त ने मीडिया से कहा कि यहां कर ऐसा लगता है कि बहुत बड़ी शक्ति है एवं मेरा सौभाग्य है कि बाबा ने मुझे बुलाया है। खलनायक हीरो संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता संजय दत्त ने अपनी लाइफ में कई बार अप-डाउन भी देखा और अपने करियर में फिल्म खलनायक, यलगार, सड़क, खूबसूरत, बाबा नवाब, वास्तव, कुरुक्षेत्र, मुन्ना भाई एमबीबीएस, एक और एक ग्यारह सहित कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। संजय दत्त का बॉलीवुड करियर में फिल्मों में अपना एक अलग ही स्टाईल में काम करने का तरीका रहा है जिससे फिल्मों में खलनायक एवं संजू बाबा की भूमिकाओं में दर्शकों का दिल जीता है। इसलिए फिल्म अभिनेता संजय दत्त को खलनायक एवं संजू बाबा हीरो के रूप में जाना जाता है। एक्टर संजय दत्त की एक के बाद एक कई फिल्में आई है।संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में बालीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अभिनय किया है। संजय दत्त की इस वर्ष 2025 एवं 2026 में फिल्म धुरंधर एवं द गुड महाराज रिलीज होने वाली है। अपनी आने वाली फिल्मों के लिए संजय दत्त ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की। पूजन-विधि पुजारी अर्पित गुरु एवं पुजारी यश गुरु द्वारा सम्पन्न कराई गई। भस्म आरती के दौरान नंदी हाल में प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त को देखकर श्रद्धालुओं ने संजू बाबा कहकर भी पुकारा एवं उनका अभिवादन किया।

रिपोर्टर:- आशिफ खान उज्जैनी, मध्यप्रदेश
