दुर्ग। नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो गई है। इसी क्रम में आशीष इन्फोटेक एवं मिरर सैलून ब्यूटी एकेडमी, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में 23 एवं 24 सितम्बर को रोमन पार्क में रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल दुर्गवासियों को एक अच्छा और सांस्कृतिक आयोजन उपलब्ध कराना है, न कि आर्थिक लाभ कमाना। आशीष चंद्राकर, परी चंद्राकर और आदित्य चंद्राकर ने बताया कि आयोजन से प्राप्त राशि में से 15,000 रुपये की सहायता पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दुर्ग की जनता ने आशीष इन्फोटेक और मिरर सैलून ब्यूटी एकेडमी को अब तक बहुत प्यार और सहयोग दिया है, जिसके लिए वे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

