दुर्ग। रोड के किनारे ई रिक्शा खड़ी कर सवारी का इंतजार करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। अज्ञात कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा में बैठे प्रार्थी को चोटे आई वहीं रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया।प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि दीपक टाटी रुआ बांधा भिलाई निवासी है। वह ई रिक्शा चलाता है। 10 सितंबर की दोपहर को वह ई-रिक्शा सी जी 07 सी जेड 5837 को चलाते हुए डीपीएस चौक से बोरसी की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग 3:00 बजे ग्राम धनोरा 80 फीट रोड यादव कांप्लेक्स के पास ओयो होटल के सामने उसने अपनी ई रिक्शा को खड़ी किया था और सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान धनोरा शराब भट्टी की ओर से अज्ञात कार चालक अपनी कार को तेज रफ्तार से लाया और प्रार्थी की ई रिक्शा को सामने से टक्कर मार दिया था।