दुर्ग। सरस्वती शिक्षा मंदिर अंजोरा एवं गांधी विद्या मंदिर अंजोरा के छात्र छात्राओं को एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी दी गई एवं बचने के उपाय भी बताए गए। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से संचालित प्रतिज्ञा विकास संस्थान टी आई ट्रांसपोर्ट वर्कर भिलाई द्वारा इंटेंसिफाई आईईसी कैंपियन चलाया जा रहा है। जिसके तहत अंजोरा स्थित स्कूलों के कक्षा नवीं एवं दसवीं के छात्र छात्राओं को परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप माला राय एवं निगरानी एवं मूल्यांकन कर्ता दीनू कुमार के द्वारा एचआईवी फैलने के कारण एवं बचने के उपाय के विषय में जानकारी दी गई है।