सशक्त एप से मिली सफलता, 6 बाइक-8 मोबाइल बरामद

दुर्ग पुलिस को “सशक्त एप” के जरिए बड़ी कामयाबी मिली। थाना दुर्ग पुलिस एवं गठित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है।
आरोपी खाने-पीने और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के वाहन खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में गठित टीम ने बस स्टैंड दुर्ग से आरोपियों को पकड़कर चोरी की वारदातों का खुलासा किया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम , उपनिरीक्षक निर्मल सिंह, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक प्रशांत पाटणकर, थामसन पीटर तथा गठित टीम के सउनि. चंद्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गजेन्द्र यादव, खिलेश कुर्रे, रविशंकर मरकाम शामिल रहे, जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *