दुर्ग। न्यू आदर्श नगर के अटल आवास में रविवार को चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने घर के सामने चौक में चर रही गाय पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के गौवंश रक्षक कार्यकर्ता सौरभ देवांगन अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल गाय का पट्टी-दवा कर उपचार कराया। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत पद्मनाथपुर थाना में दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।