दुर्ग। घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों से मिलने चेन्नई जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने सुने आवास का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पिल्लमनी जेसुपटाम राज दुराई सड़क नंबर 12 पंचशील सेक्टर ए बोरसी निवासी है। वह प्राइवेट काम करता है। 11 अगस्त की रात को वह अपनी पत्नी कृपावती जैसु के साथ घर में ताला लगाकर चेन्नई गया हुआ था। 27 अगस्त की रात जब वह घर वापस आया तो देखा सामने बाउंड्री वॉल में लगे गेट का ताला टूटा हुआ था। चैनल गेट के पास रखी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर सी जी 07 ए एन 0197 गायब थी। घर में लगे चैनल गेट का ताला भी टूटा हुआ था। घर के लोहे की अलमारी में रखे हुए चांदी की दो चैन, डिब्बे में रखी 10 नग हाथ घड़ी, एक पुराना लैपटॉप, नोकिया कंपनी के मोबाइल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।