दुर्ग। बीती रात एक महिला ने 25 अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी है। मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने शव को उतार कर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और जांच में जुटी हुई है । मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि 25 वर्षीया प्रीति सिंह निवासी मोहन नगर ने गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। वह दो बच्चे की मां थी। घटना के दौरान दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसका पति मुकेश सिंह आर्मी में है और वह राजस्थान में पदस्थ है। उसके पति के आने के बाद ही जांच को दिशा मिल पाएगी।