दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के भुइंया सॉफ्टवेयर को हैक करने वाले आरोपी को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम मुरमुंदा के जमीन के खसरे का बटांकन कर अवैध तरीके से बैंक से लोन निकाल कर रकम प्राप्त कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि थाना नंदिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा तहसील अहिवारा जिला दुर्ग के भुइंया सॉफ्टवेयर को अज्ञात आरोपियों द्वारा हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 लाख रुपए का आहरण किया गया था। बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दीनू राम यादव पिता सूरज राम यादव निवासी सुंदर नगर वार्ड सिलतरा रायपुर व एस राम बंजारे ग्राम अछोटी के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अवैध लाभ अर्चित करने के लिए ऑनलाइन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ कर मूल खसरा नंबर के रकबा में कूट रचित तरीके से नया खसरा नंबर का बटांकन कर नया खसरा बनाकर दुरुपयोग किया गया था। शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दीनू राम यादव के द्वारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैंक से 36 लाख रुपए निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर दिया गया था जिसमें से 20, 26,547 रुपए को नंदकिशोर साहू निवासी सेक्टर 5 सड़क 33 के खाते में दिया गया था। जिसे आरोपी नंदकिशोर साहू द्वारा अपने प्राइवेट कंपनी भिलाई दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में इन्वेस्ट कर रकम का दुरुपयोग किया जाना पाया गया था। आरोपी नंदकिशोर साहू निवासी सेक्टर 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।