दुर्ग। एक ओर दुर्ग शहर के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए महाराजा चौक से बोरसी तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए 23.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से 1.80 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क पर जल निकासी व्यवस्था, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लंबे समय से नागरिक इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। काम पूरा होने के बाद न केवल शहरवासियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी बल्कि उतई व पाटन क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे।
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि दुर्ग शहर के सतत विकास और नागरिकों की सुविधा सरकार की प्राथमिकता है। इस सड़क का फोरलेन निर्माण यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा और शहर की खूबसूरती भी बढ़ाएगा।
लेकिन दूसरी ओर, ग्रीन चौक ब्रिज की खस्ता हालत पर अब भी शासन-प्रशासन मौन है। नागरिकों का कहना है कि मंत्री जी ने विधायक रहते हुए इस पुल के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक न तो मरम्मत हुई और न ही कोई ठोस कदम उठाए गए। पुल की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। लोग आशंका जता रहे हैं कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जनता का सवाल साफ है – फोरलेन का काम स्वागत योग्य है, पर ग्रीन चौक ब्रिज को कब मिलेगा न्याय? अगर हादसा होता है तो जिम्मेदारी कौन लेगा?
