दुर्ग। अंजोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम चंगोरी स्थित एक ईंट भट्ठे में मुंशी का काम करने वाले किशनलाल साहू (50 वर्ष), निवासी झांझर केरा, जिला धमतरी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लेबर क्वार्टर में आपसी विवाद के दौरान किशनलाल पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने काशी चौहान, धनसाय साहू और लकेश यादव को आरोपी मानते हुए हत्या का अपराध दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।