दुर्ग। यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्ग से निजामुद्दीन एवं निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर रेलवे द्वारा पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। यह ट्रेन आठ फेरों के लिए दुर्ग से 5 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 08760 दुर्ग से निजामुद्दीन के लिए 5 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:45 बजे छूटेगी जो दूसरे दिन सुबह 11:10 पर निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08761 निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को निजामुद्दीन से दोपहर 12:30 बजे छूटेगी जो दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे दुर्ग स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी श्रेणी के 20 एलएचबी कोच लगाए गए हैं।