दुर्ग।थाना छावनी अंतर्गत श्यामनगर में आरोपी के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने वाले मामले में आरोपी पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना छावनी अंतर्गत श्याम नगर भिलाई में सोनू राव को आरोपी ने अपने घर के सामने धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से वार कर दिया था। जिससे सोनू राव की मौत हो गई थी। श्रीमती मीना राव पति बाबूराव श्याम नगर कैंप 2 ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। 21 अगस्त की शाम को 7:30 बजे सुधाकर महुरे एवं धना दोनों पिता पुत्र है जो सोनू राव को पुरानी रंजिश की बात पर सुधाकर ने हाथ में रखे धारदार चाकू से सोनू राव के पेट में मारकर उसकी हत्या कर दिया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुधाकर महुरे एवं धना को गिरफ्तार कर लिया था।