दुर्ग। शनिवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। लगातार कई घंटों तक हुई बारिश से शंकर नगर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया। मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में यही हाल होता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देते। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गया और कई परिवार रातभर जागकर पानी निकालने की कोशिश करते रहे।