प्रयागराज से आरोपी गिरफ्तार : दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता

दुर्ग। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में दर्ज अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 20(बी), 21(ए), 20(बी)(ii)(सी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पुलिस ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मेहर तथा थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार सिंह पटेल (33 वर्ष), निवासी घोरहा कल्याणपुर, थाना शंकरगढ़, जिला प्रयागराज (उ.प्र.) को दबोचा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इससे पहले 5 अगस्त को दुर्ग जिला अस्पताल के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों – मोहित जायसवाल (20 वर्ष) और डब्ल्यू बंसकार (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 21.260 किलो गांजा (कीमत लगभग ₹2.10 लाख) एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा खरीदकर दुर्ग पहुंचे थे और यहां से प्रयागराज ले जाने की फिराक में थे।

पुलिस ने पूरे प्रकरण में एण्ड टू एण्ड जांच कर कार्यवाही की और तीसरे आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, विकास तिवारी एवं सुरेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *