दुर्ग। बस स्टैंड के सामने यात्री प्रतीक्षालय में सट्टा पट्टी लिख रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी पेन तथा नगदी रकम 3150 रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा है और उसके पास लोग आना-जाना कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी दुर्गा सिंह 38 वर्ष पिता छोटेलाल सिंह निवासी बजरंग पारा उरला को पकड़ा। उसके पास से सट्टा पट्टी, रकम जब्त की गई है।आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशत अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है।