दुर्ग। घर में ताला लगाकर उज्जैन जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने सुने आवास का ताला तोड़कर जेवरात व सामानों की चोरी कर ली। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक बोरकर प्राइवेट बिजनेस करता है। 7 अगस्त की सुबह उसे उसके अंकल रामदत्त शर्मा का फोन आया कि वह महाकाल दर्शन करने उज्जैन गए हुए हैं उनके घर का ताला तोड़कर किसी ने चोरी कर लिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर प्रार्थी ने पहुंच कर देखा कि घर के ग्रिल दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर लोहे की अलमारी, बेडरूम में रखी दो लोहे की अलमारी दरवाजा आदि का लॉक टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। किचन के प्लेटफार्म में उसके अंकल रामदत्त शर्मा का लाइसेंसी रिवाल्वर रखा हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।